बिग बॉस 13 के विजेता और टीवी के सबसे हैंडसम स्टार सिद्धार्थ शुक्ला 2 सितंबर को ये दुनिया छोड़ कर चले गए। 2 सितंबर को हार्ट अटैक से सिद्धार्थ शुक्ला का निधन हो गया था। सिद्धार्थ के निधन के बाद उनकी रूमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल बुरी तरह टूट गई थीं। जिसने भी शहनाज गिल को सिद्धार्थ शुक्ला के अंतिम संस्कार के समय देखा था उसकी आंखें भर गई थीं।
शहनाज गिल सिद्धार्थ के निधन के बाद से पब्लिकली सामने नहीं आई थीं लेकिन अब महीनों बाद शहनाज अपनी आगामी फिल्म ‘होंसला रख’ के प्रमोशन के लिए एक्टिव हुईं हैं। ऐसे में उनसे सिद्धार्थ को लेकर कुछ ऐसा कहा जिससे बयां हो गया कि उन पर सिद्धार्थ की मौत का कितना बुरा सदमा लगा है।
प्यार पर बात करते हुए शहनाज ने बेहद खुबसूरत बात कही, जब हम किसी से प्यार करते हैं, तो इस इमोशनली लगाव को हम उस व्यक्ति के साथ शेयर करते हैं और उस लगाव के साथ मैंने अनुपात का कैलकुलेशन किया है। उस हिसाब से मैं इस गाने में मां के रोल से खुद को 40 प्रतिशत तक जुड़ा हुआ पाती हूं। अब सभी जानते हैं कि शहनाज के दिल में सिद्धार्थ की क्या जगह थी ऐसे उनकी हर बात ये बताने के लिए काफी है कि वो किस बुरे दौर से गुजर रही हैं।