सांसद साक्षी महाराज को जान से मारने की धमकी मिली है। साथ ही हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी को भी जान से मारने की धमकी दी गई है। जानकारी के अनुसार नुपुर शर्मा का समर्थन करने वाली किरन तिवारी को उर्दू में लिखा एक पत्र मिला है जिसमें पीएम मोदी, सीएम योगी, सांसद साक्षी महाराज समेत कई लोगों की तस्वीरें लगी हैं जिन्हें मारने की बात कही गई है। बताते चलें कि साक्षी महाराज इन दिनों कर्नाटक प्रवास पर हैं। पूर्व में सुरक्षा हटाए जाने के बाद उन्हें कई बार धमकी दी जा चुकी है। सुरक्षा बहाली के लिए सांसद कई बार सरकार को पत्र भी लिख चुके हैं, उधर धमकी मिलने के बाद से सांसद समर्थकों में खासा आक्रोश व्याप्त है।