आलिया भट्ट ने दी गुड न्यूज
सोशल मीडिया पर किया खुद के प्रेग्नेंट होने का पोस्ट
मम्मी-पापा बनने वाले हैं रणबीर और आलिया
कपूर खानदान में जल्द ही किलकारियां गूंजने वाली हैं. जी हां, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है. बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल रणबीर और आलिया पेरेंट बनने वाले हैं.
आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में जैसे ही अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज शेयर की है, तभी से फैंस खुशी से झूम रहे हैं. सोशल मीडिया पर बधाइयों की कतार लग गई है. फैंस से लेकर सेलेब्स तक हर कोई इस समय एक्साइटमेंट में फूले नहीं समा रहा है.
आलिया भट्ट की प्रेग्नेंसी पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आलिया ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. पहली फोटो में वे हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. उनकी सोनोग्राफी हो रही है. कंप्यूटर स्क्रीन को ब्लर करके उसपर हार्ट इमोजी बनाई है. स्क्रीन पर बेबी को देखने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. आलिया के पास कोई शख्स भी बैठा है वैसे तो ये क्लियर नहीं है कि आलिया के पास बैठा शख्स कौन है, लेकिन वो रणबीर कपूर लग रहे हैं.