मासूम की मां ने बाल संरक्षण अधिकारी से की शिकायत
बच्ची के बाबा और चाचा के खिलाफ एफआईआर दर्ज
खबर उन्नाव से है जहां एक शख्स का अपनी ही मासूम पोती को बीड़ी पिलाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो दो महीने पहले का बताया जा रहा है लेकिन मासूम की माँ अब तक अपने ससुर के विरुद्ध कार्यवही के लिए थांने और बाल संरक्षण विभाग के चक्कर काट रही है। हालांकि बाल संरक्षण अधिकारी ने बताया है कि संबंधित मामले में पीड़िता के ससुर व देवर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है विवेचना लंबित है।
बाल संरक्षण अधिकारी संजय मिश्रा ने बताया कि दो महीना पूर्व ही ये मामला उनके संज्ञान मे आया था। महिला अपनी बच्ची को लेकर उनके पास आई थी। उस दिन ही उन्होंने बच्ची से बात की थी और जिला प्रोबेशन अधिकारी के सामने बच्ची को प्रस्तुत किया था। उसके बाद उसकी एप्लिकेशन लेकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति के द्वारा प्रस्तुत करते ही बाल कल्याण समिति ने तुरंत संबंधित थाने में एफ आई आर के आदेश दिए थे।