सुरक्षाबलों ने हत्यारे आतंकियों को मार गिराया
एक्ट्रेस अमरीन की हुई थी हत्या, भांजा भी हुआ था घायल
जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। घाटी में देर रात से दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 4 आतंकियों को मार गिराया गया है, जिसमें से अवंतीपोरा में दो आतंकियों को ढेर किया गया है। बताया जा रहा है कि ये दोनों आतंकी टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट्ट की हत्या में शामिल थे। वहीं श्रीनगर एनकाउंटर में भी सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मारा गिराया है। पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि दोनों फंसे आतंकी मारे गए हैं।
पुलिस अधिकारी ने मारे गए आतंकवादियों के बारे में शाहिद मुश्ताक भट और फरहान हबीब के बारे में विवरण साझा किया। उन्होंने लश्कर कमांडर लतीफ के निर्देश पर टीवी कलाकार अमरीन को मारा है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक एके 56 राइफल, चार मैगजीन और एक पिस्तौल को भी बरामद किया।
बता दें कि बुधवार को बुडगाम जिले के चडूरा में घर के अंदर घुसकर आतंकियों ने अमरीन भट्ट को मार दिया था और उसका 10 वर्षीय भांजा गोली लगने से घायल हो गया था। अमरीन भट्ट ने एक टीवी कलाकार के रूप में काम किया और वे सोशल मीडिया स्टार थीं।