कान्स फिल्म फेस्टिवल में फिर से हुआ प्रदर्शन
फ्रांस में महिलाओं पर हो रहे जुर्म के खिलाफ प्रदर्शन
रेड कार्पेट पर महिलाओं ने फेंके स्मोक ग्रेनेड
दुनिया में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों का असर 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर भी देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को जहां कान्स के रेड कार्पेट पर महिला द्वारा कपड़े उतारकर स्टॉप रेपिंग अस के नारे लगाने की घटना सामने आई थी, वहीं अब फ्रांस में महिलाओं के खिलाफ हो रहे जुर्म के विरोध में स्मोक ग्रेनेड्स फेंकने की जानकारी मिल रही है। कान्स फिल्म फेस्टिवल में महिलाओं ने अचानक रेड कार्पेट पर धुएं के गोले फेंकना शुरू कर दिया। जिसके तुरंत बाद रेड कार्पेट इवेंट को रोक दिया गया।
रविवार को कान फिल्म फेस्टिवल के इवेंट के दौरान यूक्रेन के सपोर्ट में बैनर लहराते हुए महिलाओं का एक समूह आया। काले कपड़ों में दिख रहे इस ग्रुप ने रेड कार्पेट पर एक बमनुमा चीज फेंकी, जिसके बाद पूरे कैंपस में धुआं-धुआं हो गया। महिलाओं ने अपने हाथ में जो बैनर पकड़ा हुआ था, उसमें फ्रांस में पति से प्रताड़ित महिलाओं से मिलते-जुलते नामों की सूची लिखी हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये महिलाएं घरेलू हिंसा में मारी गई थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ग्रेनेड फेंकने की घटना फिल्म कॉम्पिटिशन के दौरान हुई।