प्रेमी युगल आपस में दूर से रिश्तेदार
पुलिस ने परिजनों को घर पर दी जानकारी
खबर उन्नाव के सफीपुर कोतवाली क्षेत्र से है…. जहां ग्राम शाहजपुर की रहने वाली एक युवती का दूर से ही रिश्तेदारी में थाना असोहा क्षेत्र के कंदरपुर गांव के रहने वाले एक युवक से काफी दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था…दोनों ने शादी करने की बात अपने घर में भी बताई लेकिन घर वाले राजी नहीं हुए….तीन दिन पहले युवती दिल्ली से उन्नाव आई थी…. दोनों अपने घरों से निकलकर उन्नाव शहर के हुसैन नगर पहुंचे…और कुछ देर मुलाकात के बाद दोनों ने जहर खा लिया…..हालत बिगड़ता देख स्थानीय लोगों ने सदर कोतवाली पुलिस को फोन कर जानकारी दी…सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया…जहां दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है….फिलहाल पुलिस ने दोनों के घर वालों को सूचना दे दी है….परिजनों से आने के बाद मामले की पूरी जानकारी स्पष्ट हो सकेगी….