राइस मिले बन्द होने से सकते में आए मिल ओनर्स
चावल की डिमांड कम होने से आई ऐसी नौबत
राइस मिलों में भरा पड़ा है करोड़ों का धान
मार्केट में चावल की डिमांड बेहद कम होने जाने से राइस मिल ओनर्स खासे परेशान हैं। उनकी मिलों में करोड़ों का धान भरा पड़ा है लेकिन चावल खरीदने वाला कोई नहीं है। कानपुर जिले में करीब एक सैकड़ा राइस मिले हैं। जिनमें से सबसे ज्यादा मिलें बिल्हौर क्षेत्र में है। राइस मिल चलाने वालों का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राइस मिल बंदी की कगार पर आ गई हैं।